Romantic Shayari for GF, Boyfriend, Husband, and Wife
Romantic Shayari for GF, Boyfriend, Husband, and Wife : Hello To Everybody and Welcome Again. आज मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ Romantic Shayari , Romantic Shayari for GF, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड, Romantic Shayari For Boyfriend, Romantic Shayari For Wife आज के पोस्ट में बहुत ही मजा आने वाला है |
जैसा कि आप सभी तो जानते ही हैं प्यार ? एक ऐसी बिमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है| ?? आप सब को तो पता ही होगा कि जब किसी को प्यार हो जाता है तो उसके लिए दिन क्या और रात क्या हर पल उसकी ही ख्यालों में डूबा रहता है | तो आज कि Romantic Shayari सभी Lovers के लिए खासकर जो एक दुसरे को दिलों जान से चाहते हैं और सच्चे दिल से प्यार करते हैं |
Romantic Shayari
हम तो वो हैं जो प्यार भी करते हैं
और गुस्सा भी करते हैं ,
लेकिन तेरे बिना रह नहीं सकते |
सबका प्यार सबके साथ है
और
एक मेरा प्यार जो मुझसे दूर है |
जाने क्यूँ आती है याद तुम्हारी ,
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी ,
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम ,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी |
हक़ जो आपको दिया है वो अब किसी और को न देंगे ,
हम आपके थे, आपके हैं , और
हमेशा आपके ही रहेंगे |
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे
गुस्सा होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है |
Romantic Shayari for GF
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं ,
और आप दिल में हो फिर भी
हम मिलने को तरसते हैं |
तुम सिर्फ मेरे हो
तुम्हे छूने का , kiss करने का , और लरने का
सिर्फ और सिर्फ मेरा हक़ है |
मुझसे दूर रहो कोई बात नहीं
लेकिन किसी और के करीब मत जाना |
अपना ख्याल रखा करो ,
माना कि जिन्दगी आपकी है पर
जान तो तुम हमारी हो ना |
तुम दूर हो इसलिए मिस कर रहे हैं ,
अगर पास होते तो Kiss कर लेते |??
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है ,
तुम इतने प्यारे न होते तो हम भी इतने दीवाने न होते |
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होता होगा ,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ |
बहुत होंगे दुनिया में तुम्हे चाहने वाले ,
मगर इस पागल कि तो दुनिय ही तुम हो |
तुम्हारी एक Phone Call आने से जो खुशी मिलती है ,
वह मुझे दुनिया कि सबसे बरी खुशी लगती है |
Romantic Shayari For Boyfriend
जिस्म से रूह निकल सकती है
पर दिल से तुम नहीं |
भगवान् ने हमारे जीवन में प्यार कम
और ??
इन्तेजार ज्यादा लिखा है |
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है
जो तुम्हे खोना नहीं चाहता है |
न कम होगा , न कभी खत्म होगा ,
ये प्यार है जनाब
हर पल होगा और बस तुमसे ही होगा |
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे ,
और अब बात इतनी बढ़ गयी है कि
तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता |
जो तुमसे है ,
वो किसी और से नहीं |
Romantic Shayari For Wife
दिल करता है तुम्हे बाँहों में लेकर
Do not Disturb का बोर्ड लगा दूँ |
मेरा गुस्सा वहीं पर ख़त्म हो जाती है
जब आप बोलते हो , सुनो मेरी जान |
कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना ,
दो दिल में एक जान बस्ती है हमारी |
तुम्हारे चेहरे कि मुस्कान ,
मुझे अपनी जिन्दगी से भी प्यारी है |
दिल करता है तुमसे लिपट कर तुझको बताऊँ
कि कितना दर्द होता है तुमसे दूर रहकर जीने में |
कुछ दिन और ही सही
मगर जब मिलेंगे तो मुलाकात यादगार रहेगी |
कितने पल भी गुजार लूँ तेरी बाँहों में यारा
मगर हर सांस कहती है कि दिल अभी भरा नहीं |
जिस पल तुम मेरे साथ होते हो न ,
वो पल मेरी लाइफ का Golden Moment होता है |
Also Read This Post : –
Dosti Shayari in Hindi | Dosti Shayari Images
Heart Touching Breakup Status , Quotes in Hindi
Durga Puja Wishes in Hindi, Durga Puja Status, Quotes