One Sided Love Quotes , Hate Love Quotes
Hello Friends Welcome Back , कैसे हैं आप सब , आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे | आज मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ एक तरफ़ा प्यार का One Sided Love Quotes जैसा की आप सब जानते ही है कि एक तरफ़ा प्यार भी क्या कमाल की मोहब्बत होती है , ये उनसे बेहतर कौन समझ सकता है जिसे एक तरफ़ा प्यार हुआ है, तो मैं आशा करता हूँ की आज की पोस्ट One Side Love Quotes आप सब को बहुत पसंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं One Sided Love Quotes .
One Sided Love Quotes
एक तरफ़ा मोहब्बत करने वालों के दिल में इतनी चाहत होती है ,
कि दुनिया की सारी मोहब्बत उनके सामने कम पर जाती है |
एक तरफ़ा प्यार में लोगों को ,
गलतियां नजर आती है
“मगर”
हमारा hurt होना नहीं आता |
Baby Ye Ishq hai
Koe Khel Nahin
Jo Life Me Aaye
Aur Dil Tod Ke Nikal Gaye.
लिख दूँ तो लफ्ज़ हो तुम ,
सोच लूँ तो ख्याल हो तुम ,
मांग लूँ तो मन्नत हो तुम
और चाह लूँ तो मोहब्बत हो तुम |
प्यार भी हम करें और इंतज़ार भी हम ,
मनाये भी हम और रोये भी हम |
जबरदस्ती किसी की लाइफ का हिस्सा बनने से अच्छा है ,
खुद को संभालो और उसकी लाइफ से दूर हो जाओ
मेरे अलावा काफी लोग है उसकी जिन्दगी में ,
अब मैं रहूँ या न रहूँ क्या फर्क पड़ता है उसे !@
लाइफ में सारे खेल खेलना
लेकिन
किसी के फीलिंग्स के साथ कभी मत खेलना
बहुत तकलीफ होती है |
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा ,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है !
First Love Quotes
आज एक वादा करो ,
चाहे हमारे बिच कितनी भी ,
Problems क्यों न हो
मगर
हम कभी बात करना बंद नहीं करेंगे |
ये दिल भी उसी पर मरता है ,
जो हमारा कदर नहीं करता !!
बात करने के लिए वक्त और शब्द नहीं
बल्कि मन होना चाहिए |
ये भी पढ़ें : – WhatsApp DP For Boys
तुम्हे चाहने वाला जब तुम्हे वक्त देना बंद कर दे ,
तो समझ लेना की वो अब तुम्हारा नहीं रहा ,
Love quotes in kannada
कभी सोचा नहीं था कि किसी से इतना प्यार हो जाएगा ,
कि उससे बात किये बिना
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जायेगा |
तुमसे झगरा करके बुखार आ जाता है ,
सोचो तुम बिछरोगे तो मेरा हाल क्या होगा |
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है |
दुनिया को हर वक्त ख़ुशी चाहिए ,
लेकिन मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ एक तुम चाहिए |
Radha Krishna Love Quotes
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था ,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था |
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता
प्रेम ही अंतिम योग है ,
अंतिम मिलन है |
श्याम तेरी बंसी में ,
कुछ तो ऐसी बात है,
एक मीरा है दीवानी और
राधा भी साथ है |
Hate Love Quotes
एक तो आपसे मुलाकात नहीं होती ,
होती है फिर भी हसरत पूरी नहीं होती ,
चैटिंग करके दिल नहीं भरता ,
क्योंकि उसमे आपकी आवाज नहीं हो
अब मैंने कहना ही छोड़ दिया
कि तुम मुझसे बात करो ,
जब मेरे रोने से तुम्हे फर्क नहीं पड़ता ,
तो मेरे होने या न होने से तुम्हे क्या फर्क पड़ेगा !!!
काश ! हमें पता होता तुम
हमारे साथ ऐसा करोगे
तो सच मानो रिश्ता जोड़ने से
पहले हाथ जोड़ लेते !

जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है ,
उसने बार – बार मुझे फ़ालतू होने का
एहसास दिलाया है |
Lost Love Quotes
जरुरत हो तब याद कर लेना
हम आपकी तरह Ignore नहीं करेंगे |

करता नहीं मेरा दिल शिकायत तुमसे ..,
लेकिन
ना जाने क्यूँ मुझे महसूस होता है ,
कि तुम वो पहले वाले नहीं रहे |

नहीं चाहिए हमें ऐसा प्यार ,
जिसे ये याद दिलाना पड़े
कि हमें याद करो !

सच्चा प्यार करने वाले ही रोते हैं ,
Time Pass करने वालों को मैंने
अक्सर सुकून की नींद सोते देखा है …..
cor pulmonale Failure of the right side of the heart to pump a sufcient amount of blood to the lungs because of underlying lung disease. buy ivermectin tablets