50+ Love Quotes | One Sided Love Quotes हिंदी में ,
Hello Friends Welcome Back , कैसे हैं आप सब , आशा करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे | आज मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ एक तरफ़ा प्यार का One Sided Love Quotes जैसा की आप सब जानते ही है कि एक तरफ़ा प्यार भी क्या कमाल की मोहब्बत होती है , ये उनसे बेहतर कौन समझ सकता है जिसे एक तरफ़ा प्यार हुआ है, तो मैं आशा करता हूँ की आज की पोस्ट Love Quotes आप सब को बहुत पसंद आने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं One Sided Love Quotes .
One Sided Love Quotes
एक तरफ़ा मोहब्बत करने वालों के दिल में इतनी चाहत होती है ,
कि दुनिया की सारी मोहब्बत उनके सामने कम पर जाती है |
एक तरफ़ा प्यार में लोगों को ,
गलतियां नजर आती है
“मगर”
हमारा hurt होना नहीं आता |
Baby Ye Ishq hai
Koe Khel Nahin
Jo Life Me Aaye
Aur Dil Tod Ke Nikal Gaye.
लिख दूँ तो लफ्ज़ हो तुम ,
सोच लूँ तो ख्याल हो तुम ,
मांग लूँ तो मन्नत हो तुम
और चाह लूँ तो मोहब्बत हो तुम |
प्यार भी हम करें और इंतज़ार भी हम ,
मनाये भी हम और रोये भी हम |
Love Quotes in Hindi
आज एक वादा करो ,
चाहे हमारे बिच कितनी भी ,
Problems क्यों न हो
मगर
हम कभी बात करना बंद नहीं करेंगे |
ये भी पढ़ें : – WhatsApp DP For Boys
न आप कुछ करना न हम कुछ करेंगे ,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे ,
एक दूजे को अपने बाँहों में भरेंगे
और
फिर एक प्यारी सी kiss करेंगे |
कभी सोचा नहीं था कि किसी से इतना प्यार हो जाएगा ,
कि उससे बात किये बिना
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जायेगा |
तुमसे झगरा करके बुखार आ जाता है ,
सोचो तुम बिछरोगे तो मेरा हाल क्या होगा |
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है |
दुनिया को हर वक्त ख़ुशी चाहिए ,
लेकिन मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ एक तुम चाहिए |
Radha Krishna Love Quotes
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था ,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था |
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता
प्रेम ही अंतिम योग है ,
अंतिम मिलन है |
श्याम तेरी बंसी में ,
कुछ तो ऐसी बात है,
एक मीरा है दीवानी और
राधा भी साथ है |
One Sided Love Quotes
एक तो आपसे मुलाकात नहीं होती ,
होती है फिर भी हसरत पूरी नहीं होती ,
चैटिंग करके दिल नहीं भरता ,
क्योंकि उसमे आपकी आवाज नहीं होती |
Thanks for Reading Radha Krishna Love Quotes, Love Quotes, First Love Quotes.