Heart Touching Breakup Status , Quotes in Hindi
Heart Touching Breakup Status , Quotes in Hindi : – Hello Friends , कैसे हैं आप सब ? स्वागत है आप सभी का फिर से एक नयी पोस्ट में जिसमे मैं लेकर आया हूँ आप सब के लिए Breakup Status in Hindi , Breakup Status For Girlfriend, Breakup Status for Boyfriend , Attitude Breakup Status, Heart Touching Breakup Quotes in Hindi, दोस्तों आप सभी तो जानते ही हैं कि प्यार में धोखा तो आम बात हो गयी है |
लोगों को जब प्यार होता है न तो कुछ समय के बाद उन रिश्तों में किसी कारणवश दूरियाँ भी उत्पन्न होने लगती है | चाहे वो दूरियाँ ग़लतफ़हमी कि वजह से हो या कोई अन्य कारण हो | लोग एक दुसरे के खिलाफ होने लगते है और फिर वही होता है जो आप सभी को अच्छी तरह से मालूम है | तो कोई बात नहीं चलिए ये सब तो प्यार में होता ही रहता है |
Heart Touching Breakup Status
बात करने से बात बढ़ जाती है ,
इसलिए अब हम खामोश रहते हैं |
जहां लगे कि हमारी वजह से दूसरों को दिक्कत हो रही है
वहाँ से हट जाना ही बेहतर है |
जिन्दगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं
जिनको सिर्फ चाह जा सकता है , पाया नहीं
क्योंकि वो किसी और के किस्मत में होते हैं |
अक्सर वही लोग क्यों रुलाते हैं ,
जिससे हम बहुत ज्यादा प्यार करते हैं |
इंसान कि सबसे बरी हार तब होती है ,
जब उसे पता चलता है ई जिसेहम अपना सब कुछ समझते हैं
उनके लिए हम कुछ भी नहीं है |
अगर मैं मर जाऊं न तो रोना मत ,
खुश हो जाना और कहना कि ,
मेरी Life से एक टेंशन ख़त्म हो गयी |
Breakup Status for Boyfriend
तू तंग आ चूका है मुझसे तो तेरा समय बर्बाद नहीं करुँगी ,
मैं सब कुछ करुँगी तेरे लिए ,
लेकिन अब तुझसे बात नहीं करुँगी |
ये भी पढ़ें :- WhatsApp Status Hindi
अपनी खुशी से पहले मुझे दूसरों कि खुशी का ख्याल आता है
पर अफ़सोस मुझे फिर भी कोई नहीं समझ पाता है |
रुलाया न कर ऐ – जिन्दगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है |
खामोशियाँ बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं |
Breakup Status For Girlfriend
शिकायत नहीं जिन्दगी से कि तेरा साथ नहीं
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोए बात नहीं |
जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुख दे
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है |
जिससे दिल कि हर बात कह दिया करते थे ,
आज उस तक दिल कि बात पहुंचाने के लिए
Status लगाने परते हैं |
माना कि दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयी हैं
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी तनहा ही गुजरता है |
Attitude Breakup Status
आज किसी ने कहा कि तुम बदल गए हो ,
तो हमने भी कह दिया बदले नहीं हैं ,
बस जो जैसा है उसके साथ वैसा ही व्यहार करते हैं |
शायद अब लौट न पाऊं कभी खुशियों के बाजार में ,
गम ने ऊँची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे |
वो दौर भी आया जिन्दगी में ,
जब मुझे अपनी पसंद से ही नफरत हो गयी |
दिखावे के रिश्ते से अच्छा है ,
अकेला रहिये ज्यादा खुश रहेंगे |
उजाले में तो मिल जाएगा कोई न कोई
तलाश उनकी करो जो अँधेरे में भी साथ दे |
साथ तो जिन्दगी भी छोर जाती है
फिर इन्सान क्या चीज है |