Dosti Shayari in Hindi | Dosti Shayari Images
Dosti Shayari in Hindi , दोस्ती शायरी दो लाइन : – फिर से स्वागत है आप सभी को हमारे नये पोस्ट में और आज मैं लेकर आया हूँ कुछ बेहतरीन पोस्ट Dosti Shayari Funny, Dosti Shayari Sad, Dosti Shayari in Hindi , दोस्ती शायरी दो लाइन , Dosti Shayari Images, और मैं आशा करता हूँ कि आज का पोस्ट आप सभी को बहुत ही अच्छा लगेगा |
Dosti Shayari in Hindi
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर ,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते ,
आप और आपका अंदाज हमें अच्छा लगा ,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते |
बिंदास मुस्कुराओ यार क्या गम है ,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम है ,
याद करने वाले तो बहुत है आपको ,
तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं |
सिर्फ LOVER नहीं होते हैं जो एक दुसरे को खोने से डरते हो
कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं ,
जिनकी जान अपने दोस्तों में होती है |
दिल ने कहा दोस्तों को Message करूँ ,
Mobile उठाया
फिर सोचा रहने दो , दिल तो पागल है ,
फिर दुबारा सोचा , दिल पागल है तो क्या हुआ ,
दोस्त कौन सा Normal है |
दोस्ती शायरी दो लाइन
किसी दोस्त के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है
उसकी Feelings को समझना |
दोस्ती और भरोसा जिन्दगी में कभी मत खोना ,
क्योंकि दोस्ती हर किसी से नहीं होती |
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए ,
काश ! जीवन के वो हसीं पल मिल जाए
चल फिर से बैठ उस क्लास कि लास्ट बेंच पर
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए |
दोस्ती पक्की हो तो लराई जुरूर होती है ,
क्योंकि वो कहावत तो सुने ही होंगे ,
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो
और वो दोस्ती ही क्या जिसमे बवाल न हो |
प्यार करोगे तो परेशान रहोगे ,
शादी करोगे तो उदास रहोगे ,
love करोगे तो देवदास बनोगे और
हमसे दोस्ती करोगे तो बिनास रहोगे |
Dosti Shayari Images
दोस्ती वो नहीं जो Hi बोलकर गायब हो जाए ,
दोस्त वो है जो Bye बोलकर भी दो घंटे तक सर खाए |
दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाजा नहीं होता ,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता |
पानी पीने के बहाने पूरा स्कूल घूम आते थे ,
वो भी क्या दिन थे जब हम स्कूल जाते थे |
मेरे दोस्त भले ही कम है ,
पर जितने भी है सब के सब परमाणु बम है |
ये भी पढ़े : – Heart Touching Breakup Status
WhatsApp Status hindi : Top 50 WhatsApp Status Attitude
वक्त और दोस्त मिलते तो मुफ्त में है ,
लेकिन उनकी कीमत का अंदाजा तब होता है ,
जब ये कहीं खो जाते हैं |
सच्चा दोस्त कितना भी नाराज हो जाए ,
पर वो कभी भी दुश्मन के साथ खरा नहीं होगा |
Dosti Shayari Sad
मौत आ जाए लेकिन हमारी दोस्ती में कभी
ग़लतफ़हमी न आये |
दोस्त तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोले अपनी ,
क्योंकि हम यारों के तोहफे ठुकराया नहीं करते |
तेरा पूरा हक़ है मुझपर तू खूब जताया कर ,
मैं ना भी पूछूं फिर भी तू सब बताया कर |
रुठते तो वो हैं जो मतलब से दोस्ती रखते हैं
वो दोस्त कभी नहीं रुठते जो दिल से दोस्ती निभाते हैं |
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता ,
कुछ दिन बात नहीं करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दुरी तो आती ही रहती है
लेकिन दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता |
Best Friend तो वो होते हैं ,
जिनका नाम सुनकर और बातें याद करके
हमारे चेहरे पर Smile आ जाये |
कदर करना सीख लो ,
क्योंकि अच्छे लोग बार बार नहीं मिलते
और मेरे जैसा तो बिलकुल भी नहीं |
एक ऐसा दोस्त जरुर होना चाहिए
हर किसी के जिन्दगी में ,
जो बोले तू टेंशन क्यों लेता है ,
मैं हूँ न तेरे साथ |
इंसान कब बदल जाता है हमें पता ही नहीं चलता ,
और हम यह सोचते रह जाते है
आखिर हमने गलती कहाँ कर दी ?