20 BEST GULZAR SHAYARI IN HINDI ON LOVE | गुलजार शायरी
Gulzar Shayari Quotes Hindi :- Hello दोस्तों , आप सभी तो जानते ही होंगे कि गुलज़ार साहब हमारे हिंदी फिल्मों के एक बहुत ही प्रसिद्ध संगीतकार, कवि , लेखक और उसके साथ – साथ प्रसिद्ध शायर भी थे | तो आज कि एस पोस्ट में मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ, Gulzar Shayari in Hindi, Gulzar Quotes in Hindi , Gulzar Shayari on Love, Gulzar Shayari on Yaadein , Gulzar Shayari Images. तो चलिए शुरू करते हैं और मैं आशा करता हूँ कि आपको ये Gulzar Sahabकि शायरी बहुत पसंद आयेगी |
Gulzar Shayari Quotes Hindi
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में ,
तुमने उस्तादों से सीखा है और
मैंने हालात से |
ऐसा नहीं कि मेरे शहर वो आती नहीं ,
बात ये है कि अब वो मुझे बताती नहीं |
खुद से भी खुलकर नहीं मिलते हैं हम
आप क्या ख़ाक जानते हो हमें |
कभी – कभी मीठी और प्यारी बातें करके लोग ,
आपको इजाजत नहीं धोखा दे रहे होते हैं |
साथ – साथ घूमते हैं हम दोनों रात भर ,
इसलिए लोग मुझे आवारा और उसको चाँद कहते हैं |
Gulzar Shayari in Hindi
हमने अक्सर तुम्हारी राहों में रूककर
अपना ही इन्तेजार किया है|
प्यार अँधा होता है ये तो सुना था ,
अगर गूंगा , बहरा होता तब भी
प्यार ही होता |
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं |
Ek hi din me padh loge kya mujhe
Maine khud ko likhne me bahut saal lagaaye hain .
बदला नहीं हूँ मैं , मेरी भी अपनी कहानी है
बुरा बन गया मैं अपनों कि मेहरबानी है |
Badla Nahin Hun Main , Meri Bhi Apni kAHani hai,
Bura Ban Gaya main Apno ki hE mEharbani hai
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ
उसने ही सदियों कि जुदाई दी है |
Gulzar Quotes in Hindi
मैंने दबी हुई आवाज में पूछा ,
क्या मोहब्बत करने लगी हो ,
और वो नजरे झुककर बोली बहुत |
बहुत ही मुश्किलों से करता हूँ
तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा बहुत कम है पर
गुजरा हो ही जाता है |
सोचा था लिखूंगा तेरे और मेरे वफ़ा के किससे ,
मगर यार तूने तो स्याही में ही बेवफाई घोल दी |
ये भी पढ़ें : – Romantic Shayari for GF, Boyfriend, Husband, and Wife
Durga Puja Wishes in Hindi, Durga Puja Status, Quotes
हँसता तो मैं रोज हूँ
पर खुश जमाना हो गया |
Gulzar Shayari Images
कुछ रिश्तों में मुनाफा नहीं होता पर
जिन्दगी को वो अमीर बना देती है |
चन्दन के बदन में खुशबु है
लेकिन चंदन पर फुल नहीं आते हैं |
gulzar shayari on life
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए
मैंने चाँद रोका है एक रात के लिए |
मैं तो सोचता हूँ हमेशा मासूम बने रहना
ये जो जिन्दगी है समझदार किये जाती है |
अक्सर वही दीये हाथों को जला देते हैं
जिसको हम हवा से बचा रहे होते हैं |
Gulzar Shayari On Love
जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा
और जो दर्द को महसूस न कर सका वो हमदर्द कैसा |
झूठ कहूँ तो लफ्जों का दम घुटता है
और सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं |
नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती है
ग़मों के इतने नखते नहीं होते हैं |
जब भी ये दिल उदास होता है,
जाने कौन दिल के पास होता है |
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते ,
बस सिर्फ एक बार खैरियत पूछ कर तो देखिये |!
आज हर खामोशी को मिटा देने का मन है ,
जो भी छुपा रखा है मन में सब लुटा देने का मन है |!
…..
Thanks For Provede Best Hindi Shayari
Hmm is anyone else encountering problems with the
pictures on this blog loading? I’m trying to figure out if its a
problem on my end or if it’s the blog. Any responses would be greatly appreciated.
Your style is so unique in comparison to other people I have read stuff from.
Thanks for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this site.
Quality content is the important to be a focus for the visitors to go
to see the website, that’s what this web site is providing.