20 BEST GULZAR SHAYARI IN HINDI ON LOVE | गुलजार शायरी
Gulzar Shayari Quotes Hindi :- Hello दोस्तों , आप सभी तो जानते ही होंगे कि गुलज़ार साहब हमारे हिंदी फिल्मों के एक बहुत ही प्रसिद्ध संगीतकार, कवि , लेखक और उसके साथ – साथ प्रसिद्ध शायर भी थे | तो आज कि एस पोस्ट में मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ, Gulzar Shayari in Hindi, Gulzar Quotes in Hindi , Gulzar Shayari on Love, Gulzar Shayari on Yaadein , Gulzar Shayari Images. तो चलिए शुरू करते हैं और मैं आशा करता हूँ कि आपको ये Gulzar Sahabकि शायरी बहुत पसंद आयेगी !!
Gulzar Shayari Quotes Hindi
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में ,
तुमने उस्तादों से सीखा है और
मैंने हालात से |
ऐसा नहीं कि मेरे शहर वो आती नहीं ,
बात ये है कि अब वो मुझे बताती नहीं |
खुद से भी खुलकर नहीं मिलते हैं हम
आप क्या ख़ाक जानते हो हमें |
कभी – कभी मीठी और प्यारी बातें करके लोग ,
आपको इजाजत नहीं धोखा दे रहे होते हैं |
साथ – साथ घूमते हैं हम दोनों रात भर ,
इसलिए लोग मुझे आवारा और उसको चाँद कहते हैं |
Gulzar Shayari in Hindi
हमने अक्सर तुम्हारी राहों में रूककर
अपना ही इन्तेजार किया है|
प्यार अँधा होता है ये तो सुना था ,
अगर गूंगा , बहरा होता तब भी
प्यार ही होता |
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं |
Ek hi din me padh loge kya mujhe
Maine khud ko likhne me bahut saal lagaaye hain .
बदला नहीं हूँ मैं , मेरी भी अपनी कहानी है
बुरा बन गया मैं अपनों कि मेहरबानी है |
Badla Nahin Hun Main , Meri Bhi Apni kAHani hai,
Bura Ban Gaya main Apno ki hE mEharbani hai
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ
उसने ही सदियों कि जुदाई दी है |
Gulzar Quotes in Hindi
मैंने दबी हुई आवाज में पूछा ,
क्या मोहब्बत करने लगी हो ,
और वो नजरे झुककर बोली बहुत |
बहुत ही मुश्किलों से करता हूँ
तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा बहुत कम है पर
गुजरा हो ही जाता है |
सोचा था लिखूंगा तेरे और मेरे वफ़ा के किससे ,
मगर यार तूने तो स्याही में ही बेवफाई घोल दी |
ये भी पढ़ें : – Romantic Shayari for GF, Boyfriend, Husband, and Wife
Durga Puja Wishes in Hindi, Durga Puja Status, Quotes
हँसता तो मैं रोज हूँ
पर खुश जमाना हो गया |
Gulzar Shayari Images
कुछ रिश्तों में मुनाफा नहीं होता पर
जिन्दगी को वो अमीर बना देती है |
चन्दन के बदन में खुशबु है
लेकिन चंदन पर फुल नहीं आते हैं |
gulzar shayari on life
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए
मैंने चाँद रोका है एक रात के लिए |
मैं तो सोचता हूँ हमेशा मासूम बने रहना
ये जो जिन्दगी है समझदार किये जाती है |
अक्सर वही दीये हाथों को जला देते हैं
जिसको हम हवा से बचा रहे होते हैं |
Gulzar Shayari On Love
जो जाहिर हो जाए वो दर्द कैसा
और जो दर्द को महसूस न कर सका वो हमदर्द कैसा |
झूठ कहूँ तो लफ्जों का दम घुटता है
और सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं |
नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती है
ग़मों के इतने नखते नहीं होते हैं |
जब भी ये दिल उदास होता है,
जाने कौन दिल के पास होता है |
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते ,
बस सिर्फ एक बार खैरियत पूछ कर तो देखिये |!
आज हर खामोशी को मिटा देने का मन है ,
जो भी छुपा रखा है मन में सब लुटा देने का मन है |!
…..
Thanks For Provede Best Hindi Shayari
Hmm is anyone else encountering problems with the
pictures on this blog loading? I’m trying to figure out if its a
problem on my end or if it’s the blog. Any responses would be greatly appreciated.
Your style is so unique in comparison to other people I have read stuff from.
Thanks for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this site.
Quality content is the important to be a focus for the visitors to go
to see the website, that’s what this web site is providing.